कनखल थाना क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना की खबर। एक लोडर वाहन ने कार को टक्कर मारी। जिसके बाद वाहन छोड़कर चालक फरार हो गया।
कनखल थाना क्षेत्र में फेरूपुर के निर्भया फार्म हाउस से सगाई से लौट रहे परिवार की कार को एक लोडर वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में टैंट कारोबारी की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी सहित चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल में भिजवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीँ हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने बताया की बृहस्पतिवार की शाम जब बिजेंद्र चौहान (60) पुत्र महेंद्र सिंह चौहान निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर फेरूपुर में निर्भया फार्म हाउस से सगाई के कार्यक्रम के बाद कार से अपने परिवार के साथ वापस लौट रहे थे। जगजीतपुर में मैंगो फार्म के पास पहुंचते ही पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे लोडर वाहन ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में बिजेंद्र चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि परिवार के अन्य लोगों को भी चोटें आई। हादसे के बाद जाम लग गया और राहगीरों ने तुरंत घायलों को अस्पताल में भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने बिजेंद्र चौहान को मृत घोषित कर दिया।
Dehradun: माता पिता के साथ स्कूटी पर बैठे बच्चे को हाथी ने पटक कर मार डाला
साथ ही वाहनों को कब्जे में ले लिया है। चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर आने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

