Site icon

Dehradun: माता पिता के साथ स्कूटी पर बैठे बच्चे को हाथी ने पटक कर मार डाला 

एक छठवीं कक्षा के छात्र को थानों वन रेंज में एक हाथी ने पटक कर मार डाला। बच्चा अपने माता-पिता के साथ स्कूटी में बैठकर आ रहा था।

यह घटना शाम करीब 4:15 के आसपास की है। जब कमल थापा और उनकी पत्नी नीलम देहरादून से अपने पुत्र कुणाल थापा को स्कूटी में बीच में बैठकर कालू सिद्ध मंदिर की तरफ आ रहे थे। तभी पीछे थानो वन रेंज के जंगल में  हाथी ने स्कूटी से बीच में बैठे कुणाल थापा को सूंड से नीचे खींचकर पटक कर मार डाला। पति-पत्नी ने किसी तरह अपनी जान बचाई। हाथी इसके बाद भी वही खड़ा रहा।

Dehradun: सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक, दून में नियो मेट्रो पर सहमति

इसके बाद पिता कमल थापा ने आग जलाकर किसी तरह सूझबूझ से हाथी को भगाया और अपने पुत्र को लेकर किसी तरह जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने कुणाल थापा को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलती ही काफी लोग जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचे।

Exit mobile version