उत्तराखंड में बारिश कहर बनकर बरस रही है। धराली के बाद हर्षिल घाटी में रविवार शाम को एक बार फिर तेलगाड़ नदी उफान पर आ गई। भारी बारिश के बाद नदी में अचानक बढ़े पानी और मलबे ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है।

वहीँ हर्षिल के लोअर आर्मी कैंप में कल देर शाम फिर हालत बिगड़ गए थे। मंदाकिनी गाड़ से अचानक मलबे का सैलाब आ गया था, गनीमत रही बड़ी घटना नहीं हुई। यह वही स्थान है जहाँ पर झील भी बनी हुई है।

आपदा प्रभावितों से मिलने थराली पहुंचे सीएम धामी, लोगों को हर संभव मदद आश्वासन देते हुए कहा…
साथ ही प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर पूरे हर्षिल बाजार, जीएमवीएन गेस्ट हाउस, पुलिस थाना और नदी किनारे के सभी भवनों को खाली करा दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेलगाड़ नदी में लगातार बड़े-बड़े बोल्डर और भारी मलबा आने से भागीरथी नदी का प्रवाह अवरुद्ध होने और झील का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है।
