उत्तराखंड में चुनाव के खत्म होते ही प्रदेश की जनता को मंहगाई का बड़ा झटका मिला है। बताया जा रहा है कि  एक बार फिर बिजली के दामों में बढ़ोतरी की गई है। प्रदेश में घरेलू उपभोक्ताओं से लेकर व्यापारिक और इंडस्ट्री उपभोक्ताओं तक के लिए बिजली के दाम बढ़ाने का फैसला लिया गया है। 

बिजली के दामों में 8 से 11 प्रतिशत तक बढ़ोतरी

प्रदेश में बिजली के दामों में 8 से 11 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही थी। यूपीसीएल ने 23 से 27 प्रतिशत बढ़ोतरी मांग की थी, जिसके सापेक्ष नियामक आयोग उपभोक्ताओं की जरूरत के हिसाब से अपना फैसला लेने की बात कही थी। इस साल यूपीसीएल ने बिजली खरीद पर सालाना 1281 करोड़ का हवाला देते हुए मांग की थी कि बिजली की दरों में 23-27 फीसदी की बढ़ोतरी की जाए।

गर्मियों के मौसम में घरेलू उपभोक्ताओं से लेकर व्यापारिक और इंडस्ट्री उपभोक्ताओं तक के लिए बिजली के दाम बढ़ाने का फैसला ले लिया गया है। देखा जाए तो प्रदेश वासियों के लिए लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद यह एक बड़ा झटका है।

उपभोक्ताओं से लेकर व्यापारी भी बिजली के बढ़ते दामों से परेशान

व्यावसायिक कनेक्शन वाले उपभोक्ता जिसमें सरकारी एजुकेशनल संस्थान और दूसरे सरकारी विभागों के लिए भी बढ़ोतरी की गई है। 25 किलोवाट तक के लिए 10 रुपए प्रति किलो वाट का फिक्स चार्ज बढ़ाया गया है। इसके साथ ही बिजली के दाम में 30 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी हुई है। 25 किलोवाट से ऊपर वाले उपभोक्ताओं के लिए फिक्स चार्ज में ₹10 प्रति किलो वाट बढ़ोतरी और बिजली के दाम में 35 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है।

पहाड़ी जंगलों में आग का तांडव… लैंसडाउन छावनी क्षेत्र तक पहुंची आग

घरेलू उपभोक्ता भी बिजली के बढ़ते दामों से परेशान रहेंगे। आयोग के निर्णय के बाद अब फिक्स चार्ज में ₹15 प्रति किलो वाट की बढ़ोतरी की गई है, और 100 यूनिट प्रति माह तक खर्च करने वाले उपभोक्ताओं की बिजली दरों में 25 पैसे की वृद्धि की गई है। इसके अलावा 101 वॉट से 200 वॉट तक खर्च करने वाले उपभोक्ताओं की लिए 30 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। 201 से 400 यूनिट प्रति माह खर्च करने वाले उपभोक्ताओं के लिए 40 पैसे की वृद्धि की गई है। इस तरह प्रदेश के करीब 22 लाख उपभोक्ताओं को बिजली के बढ़े हुए दाम से बहुत बड़ा झटका लगने जा रहा है।

छोटे उद्योगों को भी बिजली का बड़ा झटका

छोटे उद्योगों को भी बिजली के दामों में बढ़ोतरी का सामना करना होगा। इन छोटे उद्योगों के लिए 25 किलोवाट तक ₹10 फिक्स चार्ज की बढ़ोतरी और बिजली के दामों में करीब 25 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। 25 किलोवाट से अधिक वाले छोटे उद्योग के उपभोक्ताओं के लिए भी फिक्स चार्ज ₹20 बढ़ाया गया है। बिजली के दामों में 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। बड़े उद्योगों के लिए भी फिक्स चार्ज में ₹20 प्रति केवीए की बढ़ोतरी की गई है। बिजली के दामों में भी ओसतन 64 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *