Site icon

हरिद्वार में 200किलो गोमांस के साथ पकड़े गए दो आरोपी,बेचने की कर रहे थे तैयारी

हरिद्वार में 200 किलो गौमांस के साथ 2 आरोपी को पुलिस को पकड़ा, बाकी अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

बता दें बृहस्पतिवार को थाना बहादराबाद पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भारापुर में कुछ व्यक्ति नदी किनारे गौवंश की अवैध रूप से हत्या कर उसका मांस घर ले आए हैं और बेचने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना बहादराबाद पुलिस टीम द्वारा ग्राम भारापुर स्थित शुक्कड़ के घर पर दबिश दी गई।

 

मौके पर 4 व्यक्ति एक बुग्गी से मांस से भरे कट्टों को उतारते हुए पाए गए। पुलिस को देखकर दो व्यक्ति भाग निकले, जबकि दो आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। कुल 200 किलोग्राम गौमांस चार कट्टों में बरामद किया गया। साथ ही एक छुरी, एक तराजू तथा एक रस्सी भी मौके से जब्त की गई।

Uttarakhand Panchayat Election: 4 बजे तक 55.00 प्रतिशत मतदान, युवाओं से लेकर बुजुर्गों ने निभाई भागीदारी

इसके बाद पशु चिकित्सा अधिकारी बेलड़ा, श्रीमती रश्मि सैनी को बुलाया गया, जिन्होंने बरामद मांस की प्रारंभिक जांच के उपरांत उसे गौवंश का मांस होना प्रमाणित किया।

 

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने फरार साथियों के साथ मिलकर नदी किनारे गौवंश का वध किया तथा मांस को कट्टों में भरकर बिक्री हेतु घर लाए थे। वहीं आरोपियों के विरुद्ध उत्तराखंड गोवंशीय पशु संरक्षण अधिनियम की धारा 3/5/11 के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता आरोपित

1. मुस्तफा पुत्र शरीफ उर्फ सुक्कड

2. ⁠अदनान पुत्र मुस्तफा नि० ग्राम भारापुर थाना बहादराबाद हरिद्वार

 

Exit mobile version