हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए जाने वाला प्रथम जत्था गोविन्द घाट पहुंचा गया है, साथ ही 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुलेंगे।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुण्ट साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को रवाना किया था। जो आज शाम को गोविन्द घाट पहुंच गया है। श्रद्धालु सुबह हेमकुण्ट साहिब के लिए रवाना होंगे और रात घांघरिया पहुंचेंगे अगले दिन 25 मई को हेमकुण्ट साहिब के कपाट खुलेंगे।

Pauri Garhwal: तेज हवा और बारिश का कहर, कहीं गिरे पेड़ तो कहीं आई बाढ़ ने मचाई तबाही!

हेमकुंड साहिब को दिव्य ऊर्जा का केंद्र बताते हुए सीएम धामी ने कहा कि दुर्गम क्षेत्र और मौसम की कठिनाई के बावजूद हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस यात्रा पर आते हैं। उन्होंने कहा की हेमकुंड साहिब जी की यात्रा न केवल आध्यात्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक और पर्यावरणीय चेतना का भी जीवंत स्वरूप है। प्रदेश सरकार इस पुण्य यात्रा को अधिक सुविधायुक्त और सुरक्षित बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

उत्तराखंड के मदरसों के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर बड़ा एलान, बच्चे सुनेंगे सेना के पराक्रम की कहानियां

वहीँ बता दे की प्रशाशन द्वारा सुविधा हेतु यात्रा मार्ग पर रोप-वे निर्माण की प्रक्रिया आरंभ की गई है। साथ ही, धाम परिसर में पेयजल, बिजली और गर्म पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी सुदृढ़ कर दी गई हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *