Site icon

Haridwar: पुलिस और बदमाशों के बीच अचानक मुठभेड़, एक बदमाश घायल, दूसरा गिरफ्तार

हरिद्वार पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग जवाबी की। कार्यवाही में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि एक अन्य को मौके से दबोचा गया।

हरिद्वार पुलिस को देर रात सूचना मिली कि नकली नोट चलाने के लिए कुछ व्यक्ति एक कार में आ रहे हैं। इसके बाद बहादराबाद क्षेत्र में एसो नरेश राठौड़, शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र सिंह गंगवार ने टीम के साथ कोर कॉलेज के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस मुठभेड़ में एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग जवाबी की। कार्यवाही में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि एक अन्य को मौके से दबोचा गया।

देहरादून: उत्तराखंड युवा विधानसभा में पारित हुआ भू-क़ानून, युवा विधायकों ने अपने विचार किये प्रस्तुत

इससे पहले भी इनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के कब्जे से 500 के नकली नोट और तमंचा और खोखा कारतूस बरामद हुआ है।

चमोली: माणा के पास ग्लेशियर टूटने से 50 से ज्यादा मजदूरों के दबे होने की आशंका

तो वहीं घायल बदमाश को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए आला अधिकारी मौके पर /हॉस्पिटल पहुँचकर आवश्यक कार्यवाही जारी की।

Exit mobile version