Site icon

चमोली: माणा के पास ग्लेशियर टूटने से 50 से ज्यादा मजदूरों के दबे होने की आशंका

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से हड़कंप मच गया है। इस भीषण हादसे में 57 मजदूरों के दबे होने की आशंका है।

बता दें कि चमोली जनपद में माणा गांव और माणा पास के मध्य हिमस्खलन की सूचना प्राप्त हुई है। जिसके बाद जिलाधिकारी संदीप तिवारी की ओर आईआरएस से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए रेस्क्यू कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

Haridwar: अंकित हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पिता ने लिया बेटे की हत्या का बदला

जिलाधिकारी ने बताया कि माणा गांव और माणा पास के मध्य सीमा सड़क संगठन के समीप हिमस्खलन की सूचना मिली है। यहां सेना की आवाजाही के लिए सड़क मार्ग से बर्फ हटाने वाले 57 मजदूरों के घटना स्थल के समीप होने की जानकारी मिली है। अभी तक घटना में किसी प्रकार की मानवीय क्षति की जानकारी नहीं मिली है। सेना के साथ ही आईटीबीपी, एनडीआरफ, एसडीआरफ की रेस्क्यू टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है।

यू.सी.एफ. प्रेक्षागृह में 5वीं उत्तराखंड युवा विधानसभा शुरू : धन सिँह रावत ने युवा विधायकों कों शपथ दिलवाकर किया शुभारम्भ

बताया जा रहा है कि ये सभी मजदूर बीआरओ के कांटेक्टर में लगे ठेकेदार के बताए जा रहे हैं। चमोली के ऊपरी इलाकों में कई दिनों से भारी बर्फभारी हो रही है। बद्रीनाथ मंदिर से तीन किलोमीटर दूर हाईवे के पास यह हादसा हुआ है। इसमें 57 मजदूरों के दबे होने की खबर है, जिसमें से 16 को बचा लिया गया है।

Exit mobile version