पौड़ी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मासौ-भिताई-खंडाह मोटर मार्ग पर स्कूली छात्रों को लेकर जा रही एक निजी वैन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमे 7 बच्चों समेत 9 लोग घायल हो गये।

Dehradun: तेज रफ्तार कार ने स्कूली छात्रों को रौंदा, तीन की हालत गंभीर

घायलों को तत्काल बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, एक छात्र की हालत गंभीर होने पर उसे एयरलिफ्ट कर उच्च चिकित्सा सुविधा के लिए भेजा गया है। कुछ अन्य छात्रों की स्थिति को देखते हुए उन्हें श्रीनगर के अस्पताल में रेफर करने की संभावना जताई जा रही है।प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है। घटना की जांच जारी है।

ऑनलाइन गेम खेलते एमपी की युवती को टिहरी के युवक से हुआ प्यार, शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप

हादसे के बाद कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने तत्परता दिखाते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू किए। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बिना समय गंवाए एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था की, जिसके जरिए सभी घायल बच्चों और अन्य प्रभावित लोगों को तुरंत एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया। उनके इलाज के लिए हर संभव सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उनकी इस संवेदनशीलता और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता ने न केवल घायलों को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई, बल्कि उनके परिजनों को भी राहत प्रदान की। डॉक्टर धन सिंह रावत का यह मानवीय कदम और नेतृत्व निश्चित रूप से प्रशंसनीय है। हम सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *