Site icon

देहरादून में भीषण सड़क हादसा, हरियाणा के 4 युवकों की गई जान

 

देहरादून में बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि पूरी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। 

 

देहरादून के आशारोड़ी क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में हरियाणा के 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार कार चलती हुई HR नंबर के ट्रक में पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

 

Oplus_131072

 

बताया जा रहा है कि ये पर्यटक हरियाणा से उत्तराखंड घूमने आए थे। पुलिस के अनुसार घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से दून कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक घायल युवक का इलाज चल रहा है। मृतकों में अंकुश, पारस निवासी पुरखास धीरन, सोनीपत हरियाणा अंकित, तहसील जुलाना, जींद हरियाणा और नवीन, रोहतक हरियाणा की इस घटना में दर्दनाक मौत हो गई।

Pauri Garhwal: देवप्रयाग मोटर मार्ग के पास दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का प्रारंभिक आकलन है कि हादसे की वजह तेज रफ्तार और ओवरटेक की कोशिश हो सकती है।

मृतकोंकी पहचान:

1- अंकुश पुत्र अजीत निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत, हरियाणा

2- पारस पुत्र जयकरण निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत, हरियाणा

3- अंकित पुत्र राजेश निवासी मेरिडा तहसील जुलाना, जिला जींद, हरियाणा

4- नवीन पुत्र नरेश निवासी खेड़ी, तहसील रोहतक, हरियाणा

केदारनाथ हाईवे पर भारी बारिश के कारण गिर रहा मलबा, यात्रा में आई परेशानी

इन दिनों यह मामले बढ़ते ही जा रहे हैं जिनमें अक्सर देखा गया है कि कुछ पर्यटक नशे की हालत में हुड़दंग मचाते हैं और लापरवाही से वाहन चलाते हैं, वहीं कई बार कार की छतों पर बैठकर भी सफर करते हैं और बाइक स्टंट के कारण भी ज्यादा हादसे होते हैं।

Exit mobile version