Site icon

केदारनाथ हाईवे पर भारी बारिश के कारण गिर रहा मलबा, यात्रा में आई परेशानी

उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश के कारण संपर्क मार्ग लगातार बाधित हो रहे हैं। जिससे श्रद्धालुओं के लिए फ़िलहाल यात्रा करना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। वहीँ केदारनाथ हाईवे पर भारी बारिश से यात्रा मार्ग पर मलबा गिरा हुआ है।

प्री-मानसूनी सीजन में हुई बारिश के कारण रुद्रप्रयाग के कोतवाली सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत मुनकटिया के समीप मार्ग ऊपर पहाड़ी से मलबा पत्थर आने से बाधित हो गया था। जिस कारण यहां पर न केवल पैदल बल्कि वाहनों की आवाजाही बाधित हो गयी थी। वहीँ श्रद्धालुओं को उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड क्षेत्रान्तर्गत होल्ड करवाया गया। परन्तु लगातार हो रही बारिश व मलबा पत्थर के गिरते रहने से मार्ग खोलने में दिक्कतें आ रही थी। बारिश के थमने के मार्ग को पैदल चलने लायक बनाया गया और यात्रियों के ग्रुप को इस क्षेत्र से पैदल पार करवाते हुए गौरीकुण्ड की ओर भिजवाया गया। इसी प्रकार से गौरीकुण्ड क्षेत्र में रुके यात्रियों को सोनप्रयाग आने दिया गया। वर्तमान समय मे इस स्थान पर वाहनों का आवागमन सुचारु करा दिया गया है।

उत्तरकाशी: मकान की गिरी दीवार, दो मासूम और दो सदस्य की मलबे में दबने से हुई मौत

लगातार हो रही बारिश के कारण गौरीकुण्ड से केदारनाथ धाम तक का पैदल मार्ग भी चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। ऐसे में श्री केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं से अपील है कि वे मौसम पूर्वानुमान के हिसाब से अपनी यात्रा की तयारी करें साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में अपनी यात्रा करें।

 

Exit mobile version