Site icon

Rishikesh: हरियाणा से आया पर्यटक गंगा में बहा, तलाश में जुटी SDRF, नहीं लगा कोई पता

हरियाणा से ऋषिकेश आए एक पर्यटक गंगा के तेज बहाव में बह गया। एसडीआरएफ पर्यटक की तलाश में जुटी है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है।

पीपल पड़ाव रेंज में वन विभाग और लकड़ी तस्करों के बीच जमकर राउंड फायरिंग, घटना में रेंजर को लगी गोली

बता दें की हरियाणा का एक पर्यटक अपने चार दोस्तों के साथ ऋषिकेश घुमने आया था। सभी पर्यटक सुबह स्नान के लिए घाट पर चले गए थे। इस दौरान उनमे से एक अनियंत्रित होकर गंगा में गिर गया और कुछ ही देर में तेज बहाव में बह बहे गया।

11 हत्याओं का अपराधी ऋषिकेश में गिरफ्तार, झारखंड-बिहार में कुल 27 मुकदमे दर्ज

मिली जानकारी के मुताबिक वरदान राजन(67)  पुत्र श्रीनिवासन गोपालन, सिटी फेस 2 गुड़गांव हरियाणा अपने साथियों के साथ  दयानंद आश्रम आए थे। सुबह वह स्नान के लिए घाट पर चले गए। इस दौरान वह अनियंत्रित होकर गंगा में गिर गए और कुछ ही देर में तेज बहाव में बह गए। सूचना पर जल पुलिस व एसडीआरएफ टीम पर्यटक की तलाश में जुट गई। वहीँ परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Exit mobile version