पड़ाव रेंज में वन विभाग और लकड़ी तस्करों के बीच जमकर कई राउंड फायरिंग हुई, घटना में रेंजर को गोली लगी। रेंजर को जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
बता दें, शुक्रवार की देर शाम उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद के पीपल पडाव वन रेज में वन विभाग और सगौन लकड़ी तस्कर के बीच मुठभेड हुई है। गोलीकांड में गिरोह के सरगना संघी का नाम सामने आया है। जिसकी तलाश में वन विभाग और पुलिस की टीम लग चुकी है।
Dehradun: इन्दिरेश अस्पताल में वल्र्ड फिजियोथैरेपी दिवस पर छात्र-छात्राओं ने मचाई धूम
पीपल पडाव जंगल में सागौन के पेड़ काट रहे लकड़ी तस्करों की सूचना मिलने पर जैसे ही वन विभाग की टीम उन्हें पकड़ने के लिए पीपल पड़ाव के जंगल पहुंची तभी लकड़ी तस्कर और वन विभाग की टीम के बीच कई राउंड फायरिंग हो गयी और जमकर गाली गलौज हुई। इस दौरान एक रेंजर के गोली के छर्रे लगने से वह घायल हो गए जिन्हें फिलहाल जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।गोलीकांड में गिरोह के सरगना संघी का नाम सामने आया है। जिसकी तलाश में वन विभाग और पुलिस की टीम लग चुकी है।
लगातार पहाड़ी से टूट रही चट्टान, मलारी हाईवे के साथ मसूरी और यमुनोत्री में भी आवाजाही बंद
बताया जा रहा है कि संघी नाम से अपना लकड़ी तस्करी का गिरोह संचालित कर रहा संघी इतना कुख्यात है कि वन विभाग की टीम पर कई बार हमला कर चुका है और लकड़ी तस्करी के कई मुकदमें भी चल रहे है। घायल रूप नारायण गौतम ने भी इस बात की पुष्टि की है कि जिस वक्त सूचना के आधार पर पीपल पडाव वन रेज पहुंचे और जैसे ही टॉर्च की रोशनी डाली। उस समय पर लकड़ी तस्कर संघी ही मौके पर मौजूद था। जिसके आदेश पर ही गोलीकांड को अंजाम दिया है। डीएफओ उमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि पीपल पडाव वन रेज में संघी गिरोह ही सक्रिय है। जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएंगी। फिलहाल हमलावरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।