Site icon

लगातार पहाड़ी से टूट रही चट्टान, मलारी हाईवे के साथ मसूरी और यमुनोत्री में भी आवाजाही बंद

जोशीमठ मलारी हाईवे पर लाता के पास टूटा पहाड़ी का एक हिस्सा। बीआरओ के द्वारा बंद हाईवे को खोलने कार्य का कल से अभी भी चल रहा था। लेकिन शनिवार फिर  पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूट चुका है। किसी भी प्रकार की हताहत होने की सूचना नही है।

बता दें, सीमांत क्षेत्र को जोड़ने वाला ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे दो दिन से बंद होने से सेना, आईटीबीपी और ग्रामीणों की आवाजाही भी बंद हो गई है। बीआरओ की ओर से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है, लेकिन लगातार चट्टान से पत्थर गिर रहे हैं। इससे हाईवे को खोलने में दिक्कत हो रही है। यहां हाईवे को खोलने में समय लग सकता है, जिससे गाडियों की आवाजाही फ़िलहाल बंद है।

चम्पावत: झुमाधुरी महोत्सव का आठ सितंबर को भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ

देहरादून में होगी फोरेंसिक साइंस एक्सपर्ट की तैनाती, वित्त मंत्री ने दिया अनुमोदन

वहीं दूसरी तरफ मसूरी में भी राष्ट्रीय राजमार्ग कफलानी के पास बंद है। पहाड़ गिरने से हाईवे सुबह पांच बजे से बन्द है। मौके पर जेसीबी मशीन लगाकर मलबा हटाया जा रहा है।

Exit mobile version