यात्रा बंद होने के बावजूद भी सोनप्रयाग में यात्रियों की भीड़ जुट गई। रोकने पर पुलिस बेरियर को यात्रियों ने तोड़ना शुरू कर दिया। जिस कारण हंगामा मच गया और स्थिति नियंत्रण से बाहर होने पर पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।
केदारनाथ यात्रा मार्ग के सोनप्रयाग में यात्रियों ने तोड़ा बैरियर.यात्रा बंद होने के बावजूद भी पहुंच रहे यात्री.पुलिस और तीर्थ यात्रियों के बीच हुई नोकझोंक। पुलिस ने फटकारी लाठियां। यात्री बोले रोकना था तो ऋषिकेश में ही रोक देते। आपको बता दें कि मौसम को देखते हुए तीन दिनों के लिए डीएम रुद्रप्रयाग ने यात्रा स्थगित की है। भारी बारिश के कारण तीन दिनों के लिए रोकी गई है केदारनाथ यात्रा। राज्य में भारी बारिश का जारी रेड अलर्ट को देखते हुए लिया गया है निर्णय।
रुद्रप्रयाग: भरी बारिश के बीच यात्रियों की सुरक्षा, अगले 3 दिनों के लिए रोकी गई श्री केदारनाथ यात्रा
जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने राज्य आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी विभागों को सतर्क और अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए थे। साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत केदारनाथ धाम की यात्रा अगले तीन दिनों के लिए अस्थायी रूप से रोक दी गई है। ताकि मार्ग बाधित होने पर तुरंत खोलने की कार्रवाई हो सके। साथ ही पुलिस, लोक निर्माण विभाग और आपदा प्रबंधन टीमों को लगातार अलर्ट रहने के निर्देश दिए गये थे। परंतु सोनप्रयाग में यात्रियों की भीड़ देख यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यात्रियों को प्रशासन के नियमों और अपनी सुरक्षा की परवाह नहीं है।

