मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार 12, 13 और 14 अगस्त को राज्यभर सहित जनपद रुद्रप्रयाग में भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है। इस चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं।
जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी विभागों को सतर्क और अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए
सीएम धामी ने पौड़ी आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण कर मदद का आश्वासन दिया
जिलाधिकारी ने बताया कि नदी के जल स्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और विभिन्न माध्यमों से लोगों को मौसम की जानकारी व अलर्ट जारी किया जा रहा है। ये सभी कदम श्रद्धालुओं और नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाए गए हैं।
उत्तराखंड में 11-17 अगस्त तक मौसम अलर्ट जारी है। राज्य के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश/गर्जन की सम्भावना। कुछ जनपदों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट व कुछ जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया है। यात्रा व अन्य कार्यों से पहले मौसम अपडेट जरूर चेक करें और सुरक्षित रहें।
मौसम विभाग, देहरादून द्वारा जारी भारी वर्षा की संभावना के दृष्टिगत कल मंगलवार अर्थात 12 अगस्त को जनपद ऊधम सिंह नगर, बागेश्वर और चंपावत व पौड़ी में कक्षा 1 से 12 तक के समस्त स्कूलों के साथ साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।

