हल्द्वानी में 16 पर्यटकों से भरा टेंपो ट्रैवलर वाहन अचानक सड़क पर पलट गया। हादसे में 9 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिसमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

पेयजल समस्या के निराकरण के लिए सांसद महेंद्र भट्ट को युवा पत्रकार नवल खाली ने सौंपा ज्ञापन

जानकारी के अनुसार, यह हादसा नैनीताल मार्ग पर कालाढूंगी से चार किलोमीटर आगे हुआ। टेंपो ट्रैवलर में दिल्ली के 16 पर्यटक सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से कालाढूंगी अस्पताल पहुंचाया। यहां प्रारंभिक उपचार के बाद पर्यटकों को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।

सड़क पर अनियंत्रित होकर पलटा वाहन:

अभी घायलों को 108 की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया। सभी यात्री करोलबाग और मोती नगर दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार सभी यात्री बीते दिन पंगूठ नैनीताल गए थे, और वापसी के समय हादसे का शिकार हो गए। यात्रियों के द्वारा बताया गया कि टेंपो ट्रैवलर चालक की गति तेज होने और सामने से दूसरा वाहन आने पर अचानक ब्रेक लगाने के कारण वाहन सड़क पर पलट गया। वहीं पुलिस के साथ ही परिवहन विभाग ने भी हादसे की जांच शुरू कर दी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *