देहरादून में स्कूल के बच्चों के साथ एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई। यहाँ एक तेज रफ्तार कार ने स्कूली छात्रों को रौंदा,दस स्कूली बच्चे घायल हो गये। इस सड़क हादसे का खतरनाक CCTV वीडियो भी सामने आया है।
देहरादून सेलाकुई के हरिपुर में घटी दर्दनाक घटना के बाद अफरा तफरी मच गयी, तेज रफ्तार कार ने स्कूली छात्रों को रौंदा, जिसमे दस स्कूली बच्चे घायल हो गये। सभी घायलों को धूलकोट प्राइवेट अस्पताल में किया गया भर्ती।
Dehradun: चकराता रोड पर नेक्सा शोरूम के होटल में लगी भीषण आग, जान बचाकर भागे लोग
के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज, निगम रोड की छुट्टी हुई थी और छात्र-छात्राएं स्कूल से बाहर निकल रहे थे। उसी दौरान एक तेज रफ्तार कार, जो देहरादून-पांवटा मार्ग से निगम रोड की ओर आ रही थी, अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे छात्रों की भीड़ में घुस गई। कई छात्र-छात्राएं कार की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई।
पिथौरागढ़: देश का पहला सरकारी स्कूल, जहां बच्चों को पढ़ा रही AI टीचर
तेज रफ्तार कार ने न केवल छात्रों को टक्कर मारी, बल्कि पास में खड़े तीन अन्य वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की गति इतनी तेज थी कि चालक के पास उसे नियंत्रित करने का कोई समय ही नहीं था। हादसे के बाद स्थानीय लोग और अभिभावक मौके पर जमा हो गए और स्थिति को देखते हुए भारी भीड़ जुट गई।

