देहरादून की चकराता रोड पर रात नेक्सा शोरूम के ऊपर होटल में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आग इतनी भयानक थी की उसने पूरे भवन को चपेट में ले लिया। आग पर काफी देर तक काबू पाने का प्रयास किया गया।
बता दें की देहरादून बल्लूपुर चौक स्थित आशीर्वाद टावर पर देर रात अचानक आग लग गई। जिस समय यह आग लगी, उस समय कॉम्प्लेक्स से अधिकतर प्रतिष्ठान बंद हो गए थे, लेकिन टॉप फ्लोर पर स्थित ब्लेसिंग बेल होटल और रेस्तरां में गतिविधि तेज थी। रेस्तरां में एक बर्थड डे पार्टी भी चल रही थी। आग ने कुछ ही मिनट में कॉम्प्लेक्स के एक हिस्से को पूरी तरह चपेट में ले लिया।
पिथौरागढ़: देश का पहला सरकारी स्कूल, जहां बच्चों को पढ़ा रही AI टीचर
वहीँ सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं। आग बुझाने का कार्य अभी भी जारी है और अग्निशमन कर्मी पूरी मुस्तैदी से राहत कार्य में लगे हुए हैं।
चमोली में शौच के लिए जा रही महिला पर गुलदार ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती
घटना के समय मौजूद लोगों ने बताया कि वह परिवार और मित्रों के साथ अपने बच्चे का जन्मदिन मना रहे थे। उस समय कॉम्प्लेक्स के सामने विवाह समारोह की आतिशबाजी हो रही थी। संभवतः पटाखे से यह आग लगी है। गनीमत रही कि वह समय पर बाहर निकल आए। हालांकि, अग्निकांड के समय तमाम लोग होटल ब्लेसिंग बेल में ही थे। इस कॉम्प्लेक्स में इंदिरा आईवीएफ सेंटर के साथ ही मारुती का नेक्सा शोरूम है और एक पैथोलॉजी लैब भी है।

