Site icon

लैंडिंग के समय हेली एम्बुलेंस क्रैश, पायलट सहित हॉस्पिटल स्टाफ सुरक्षित

केदारनाथ धाम में लेंडिंग के समय हेली एम्बुलेंस क्रेश हो गया, जिसके बाद पायलट की सूझ-बूझ से दो डॉक्टरों की जान बच गई।

हरिद्वार- 4 साल की लापता बच्ची का मिला शव, कई दिनों से थी लापता

केदारनाथ धाम में लैंडिंग के समय हेली एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेली एंबुलेंस ऋषिकेश एम्स का था, जोकि ऋषिकेश से केदारनाथ जा रहा था। एम्स के पीआरओ संदीप कुमार ने की इसकी पुष्टि की। हेली इमरजेंसी मेडिकल सेवा का बताया जा रहा हेलीकॉप्टर, केदारनाथ हेलीपैड से 20 मीटर पहले हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ।

Chardham Yatra: खत्म हुआ श्रद्धालुओं का इंतज़ार, 18 मई को ब्रह्म मुहूर्त में विधि विधान से खुलेंगे कपाट

हेली एबुलेंस सेवा का संचालन केंद्र और उत्तराखंड सरकार के संयुक्त साझेदारी से हो रहा है। बता दें कि कुछ दिन पहले गंगोत्री जाते समय गंगनानी के पास एक हेलीकॉप्टर हादसा हुआ था, जिसमें 6 लोगों की जान चली गई थी। इस सीजन का ये दूसरा हेलीकॉप्टर हादसा है, लेकिन गनीमत रही ​कि इस बार हादसे में किसी की जान नहीं गई।

 

Exit mobile version