Site icon

Dehradun: गोदाम में लगा ताला, छापेमारी में हरिद्वार पुलिस ने की करोड़ों की नशीली दवाइयां बरामद

देहरादून में पुलिस द्वारा करोड़ों के माल के साथ गोदाम सीज किया गया। गोदाम मालिक और मौसेरा भाई को हिरासत में लिया। छापेमारी में करोड़ों की नशीली दवाईयां बरामद हुई। 

A.N.T.F. और रानीपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने पहले ड्रग निरीक्षक हरिद्वार अनीता भारती से संपर्क साधकर औद्योगिक क्षेत्र रानीपुर स्थित आंचल रोड़ कैरियर/आंचल एक्सप्रैस चौहान कम्पाउंड के गोदाम पर छापेमारी कर लाखों के नशीले कैप्सूल बरामद किए और फिर ड्रग निरीक्षक देहरादून के सहयोग से कथित गोदाम स्वामी को दबोचकर लाख नही बल्की करोड़ों की नशीली दवाई बरामद की।

गोदाम में ताला लगाया जा चुका है। खबर अभी तक फैली नही है लेकिन जिसने भी सुना उसने हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही को नमन करते हुए कहा कि कप्तान साहब- ये कार्यवाही रुके ना, ये नशा पीढ़ियों को ख़त्म और बर्बाद कर रहा है।

Haridwar: पत्नी के अवैध रिश्तों में रोढा बन रहा था पति, प्रेमी संग की पति की बेरहमी से हत्या

पकड़े गए आरोपित का नाम शमशेर पुत्र मदन लाल निवासी ग्राम पुरनपुरा थाना भिवानी हरियाणा हाल निवासी किरायेदार द्वारिका बिहार प्लाट न0-36 विपुल जैन के मकान पर थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार उम्र-29 वर्ष का है।

साथ दूसरा आरोपी अनिल लडवाल पुत्र राजकुमार निवासी भिवानी सदर हरियाणा, प्लाट नम्बर-76 द्वारिका बिहार कालोनी कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार का है।

आवारा पशुओं के आतंक से परेशान महिलाएं आवारा पशुओं को लेकर पंहुची तहसील परिसर

कुल 24 पेटियो में 3,41,568(SPASAMOPROXYTIL PLUS CAPSULES) नशीले कैप्सूल कीमत लगभग 30 लाख रुपये पुलिस को बरामद हुए।

 

वहीं कुल 2167 बॉक्स जिनमें kodein phosphate syrup 100 ml के कुल 216700 शीशी तथा 601344 ट्रामाडोल कैप्सूल सील की गयी नशीली दवाईयां है।

 

Exit mobile version