Site icon

Haridwar: पत्नी के अवैध रिश्तों में रोढा बन रहा था पति, प्रेमी संग की पति की बेरहमी से हत्या

उत्तराखण्ड में लगाता दिल झकझोर देने वाले मामले सामने आ रहे हैं। पहले ऊधम सिंह नगर और अब हरिद्वार से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। 

 

हरिद्वार पुलिस के मुताबिक 18 मार्च को शाहपुर शीतलाखेडा निवासी सुखपाल की लाश मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के भाई की शिकायत पर थाना पथरी में अज्ञात शख्स के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।

अवैध रिश्तों में रोढा बन रहा था पति:

मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ एवं अन्य अहम सबूतों के आधार पर मुकदमा लिखने के 24 घंटे के भीतर अलग-अलग जगह से मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को हत्या के दौरान इस्तेमाल की गई कार के साथ हिरासत में लिया।

आवारा पशुओं के आतंक से परेशान महिलाएं आवारा पशुओं को लेकर पंहुची तहसील परिसर

पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक की पत्नी के रितिक से विवाहोत्तर संबंध थे लेकिन मृतक इन संबंधों के बीच रोढा बन रहा था। इस मुसीबत से पार पाने के लिए दोनों ने सुखपाल को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और रितु के कहने पर रितिक ने सुखपाल की हत्या कर दी

भरत सिंह चौधरी और आशा नौटियाल भी मंत्री पद की दौड़ में 

ऐसे की थी पति हत्या:

यमुनानगर हरियाणा में नौकरी कर रहे मृतक सुखपाल को गांव में रह रही पत्नी ने ये कहकर घर बुलाया कि उसका कोई रिश्तेदार आ रखा है। सुखपाल जब पत्नी के कहने पर लक्सर बस अड्डे पर पहुंचा तो तय योजना के तहत कार सवार पत्नी के कथित प्रेमी रितिक ने उसे रिसीव किया। दोनों बस अड्डे से गांव के लिए निकले तो सुखपाल को अपनी बातों में फंसाकर रितिक ने पहले उसे शराब पिलाई और फिर मुंह दबाकर सुखपाल की हत्या करने के बाद मृतक का शव माड़ी के पास फेंक दिया। सुखपाल को रास्ते से हटाने के बाद दोनों हत्यारों का मामला ठंडा होने पर शादी करने का प्लान था। । दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version