Site icon

गौतस्करों और  हरिद्वार पुलिस के बीच मुठभेड़मुठ, गोली लगने से बदमाश घायल, बछड़ा चोरी कर भाग रहे थे

देर रात गौतस्करों और  हरिद्वार पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया। 


देर रात्रि नवोदयनगर के पीछे गुर्जर बस्ती से बछड़ा चोरी कर कार सवार भाग रहे थे। जिसके बाद बदमाशों का पीछा कर रही पुलिस टीम की देर रात बदमाशों से आन्नेकी रोड के जंगल के पास मुठभेड हुई। कार के सड़क किनारे कच्चे मे फंसने पर नीचे उतर कर भाग रहे बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करने पर पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल होकर जमीन मे गिर गया और उसके दो साथी जंगल की ओर भाग गये।

डंपर ने मारी कारों को टक्कर, कुछ की मौत तो कुछ घायल, सामने आई CCTV की खतरनाक फुटेज

वहीँ घायल बदमाश के कब्जे से मोबाइल फोन, कारतूस 315 बोर व एक हजार रुपये नगद बरामद हुए। बदमाश की पहचान प्रदीप उर्फ जुम्मन पुत्र भुल्लन सिंह निवासी ग्राम देदनोर थाना नकुड़ जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रुप में हुई। घायल को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। जिसका उपचार चल रहा है पुलिस टीम द्वारा फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Dehradun: गोदाम में लगा ताला, छापेमारी में हरिद्वार पुलिस ने की करोड़ों की नशीली दवाइयां बरामद

एनकाउंटर की सूचना मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला सहित आला अधिकारी मौके पर एवं जिला अस्पताल पहुंचे तथा स्थिति की जायजा लेते हुए फरार बदमाशों की धरपकड़ के निर्देश दिए।

Exit mobile version