शिक्षा विभाग का अनोखा फरमान: ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए अब शिक्षक ट्रैफिक जाम के निराकरण के लिए नामित किया है। प्रशासन के इस फैसले का शिक्षक संघ ने विरोध किया है।
शिक्षक संभालेंगे ट्रैफिक व्यवस्था:
नैनीताल: शिक्षक अब बच्चों को पढ़ने के साथ- साथ ट्रैफिक व्यवस्था भी संभालेंगे। पर्यटकों के लगातार बढ़ते दबाव और जिले में पुलिसकर्मियों की कमी की वजह से डीएम के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने यह अजीबोगरीब फरमान जारी कर दिया है। वहीं अब राजकीय शिक्षक संघ इसके विरोध में उतर आया है।
डीईओ बेसिक की ओर से जारी आदेश:
डीईओ बेसिक की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक पांच शिक्षकों को नैनीताल जिले में ट्रैफिक जाम के निराकरण के लिए नामित किया है। ये शिक्षक सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक ट्रैफिक व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। इनमें सहायक अध्यापक एलटी दान सिंह बिष्ट, आशीष साह, महिपाल चंद्र, वरिष्ठ सहायक जगदीश सिंह नेगी, कनिष्ठ सहायक अंकित चंद्र शामिल हैं। शुक्रवार को 3 एलटी शिक्षकों व 2 वरिष्ठ सहायकों ने यातायात व्यवस्था संभालने में पुलिस की मदद की। एलटी शिक्षक आशीष साह ने बताया कि शुक्रवार को उनकी ड्यूटी रूसी बाइपास में लगी थी।
CISF कांस्टेबल ने कंगना को मारा थप्पड़, विक्रमादित्य का सामने आया बड़ा बयान
नैनीताल में बढ़ रही पर्यटकों की भीड़:
बता दें कि, पर्यटन सीजन में नैनीताल में भारी भीड़ उमड़ रही है। शहर से छह किमी दूर हल्द्वानी रोड में रूसी बाईपास तथा कालाढूंगी रोड में नारायण नगर में पर्यटक वाहनों को रोका जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से आरटीओ को शटल सेवा को व्यवस्थित करने नैनीताल में कैम्प करने के निर्देश दिए। जबकि अब एक आदेश ने शिक्षा विभाग में खलबली मचा दी है।
प्रशासन के फैसले का शिक्षक संघ ने किया विरोध:
डीईओ लाल टम्टा ने रूसी बायपास पर ड्यूटी की। डीईओ माध्यमिक पुष्कर टम्टा ने बताया कि डीएम के निर्देश पर शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
बदरीनाथ हाइवे के पास खाई में गिरा वाहन, हादसे में दो लोगो की दर्दनाक मौत
शिक्षकों की यातायात पुलिस में ड्यूटी कतई स्वीकार्य नहीं है। इससे एक गलत परिपाटी और गलत संदेश लोगों के बीच में जाता है। अध्यापकों से सिर्फ अध्यापन का कार्य कराया जाना चाहिए। अन्य जगहों पर शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के फैसले की हम निंदा करते हैं। ड्यूटी में लगे शिक्षकों को इस संबंध में कोई शिकायत या परेशानी है, तो तत्काल जनपद कार्यकारिणी को सूचित करें, हम तत्काल इसका विरोध करेंगे।