रुद्रप्रयाग जिले में एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आ रही है। यहां एक टैंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में जा गिरा। बताया जा रहा है कि इसमें 26 यात्री सवार थे।
रुद्रपुर: अस्पताल के पास 17 गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ों का हुआ नुकसान
जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग शहर से पांच किलोमीटर आगे बदरीनाथ हाईवे पर रैतोली के पास एक टेंपो ट्रेवलर अलकनंदा नदी में गिर गया। वाहन में 26 यात्रियों के होने की आशंका है।
सूचना पर पुलिस प्रशासन जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ समेत अन्य टीम मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू कार्य कर रही है।
सभी घायलों को जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग ले जाया गया जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है। कुछ लोगो की अस्पताल पहुंचते ही मृत्यु हो गई है
अब तक 07 घायलों को गुलाबराय मैदान से एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश भिजवाया गया है। जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग और पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग स्वयं इस रेस्क्यू कार्य का नेतृत्व कर रहे हैं।
अल्मोड़ा बिनसर वन अग्नि घटना पर सीएम धामी का बड़ा एक्शन, दो अधिकारियों को किया निलंबित
हादसे पर सीएम धामी ने जताया दुख:
वहीं इस हादसे पर सीएम धामी ने दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। रुद्रपयाग सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों को घायलों के बेहतर उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। हम घायलों की हर संभव सहायता के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं।