Site icon

अल्मोड़ा बिनसर वन अग्नि घटना पर सीएम धामी का बड़ा एक्शन, दो अधिकारियों को किया निलंबित

जंगल की आग की चपेट में आकर चार वनकर्मियों की माैत के मामले में सीएम धामी ने सख्त रुख अपनाया है। अधिकारियों को फोन नहीं उठाने के कारण निलंबित किया गया है।

बता दें कि बिनसर वन्य जीव अभ्यारण्य में एक दिन पहले वनाग्नि की घटना में चार वन कर्मियों की मौत हो गई थी। चार वनकर्मी झुलसे भी हैं। घटना के बाद पूरे प्रकरण की रिपोर्ट वन मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा ली गई थी। साथ ही मुख्यमंत्री धामी को भी घटनाक्रम में पल-पल की रिपोर्ट दी जा रही थी।

सीएम धामी का बड़ा एक्शन, दो अधिकारि हुए निलंबित

जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले में बड़े अधिकारियों की भी लापरवाही सामने आ रही है। अधिकारियों को फोन नहीं उठाने के कारण निलंबित किया गया है। शायद यही कारण है कि अब वन विभाग के बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में दो अधिकारियों चीफ कंजरवेटर नार्थ और डीएफओ अल्मोड़ा को निलंबित कर दिया है। वहीं, सीसीएफ कुमाऊं को अटैच किया है। सीएम धामी के निर्देश के बाद अब विभाग इनपर कार्रवाई करने जा रहा है ।

एम्स दिल्ली शिफ्ट होंगे झुलसे चार वनकर्मी:

बिन्सर वन्यजीव विहार में वनाग्नि से झुलसे चार वन कर्मियों को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष निर्देशों पर दो एयर एंबुलेंस से सुशीला तिवारी बेस अस्पताल हल्द्वानी से एम्स दिल्ली में शिफ्ट किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने आज सुबह सीएम आवास में आहूत बैठक में इसके निर्देश दिए थे।

 

Exit mobile version