Site icon

सेलाकुई: परफ्यूम की फैक्टरी में अचानक लगी आग, सिलिंडर के धमाके की आवाज

परफ्यूम की फैक्टरी में सिलिंडर के धमाके सुनाई दिए और अचानक लगी आग। पुरे इलाके में मची अफरा तफरी।

सेलाकुई के श्री बालाजी नाम की कंपनी की फैक्टरी में दोपहर अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। अग्निशमन कर्मी आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। आग बुझाने के लिए अब तक चार वाहनों का प्रयोग किया जा चुका है।

Dehradun: आईएमए पासिंग आउट परेड…, भरी संख्या में मौजूद लोग।
बताया जा रहा है की फैक्टरी परिसर के भीतर से सिलिंडर के धमाके सुनाई दे रहे हैं। बगल की फैक्टरी तक आग पहुंचने की आशंका के चलते उसमें से सामान निकाला गया है। जिस फैक्टरी में आग लगी है उसमें परफ्यूम बनाया जाता है। थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि आग बुझाने का काम जारी है।

Exit mobile version