Site icon

Dehradun: आईएमए पासिंग आउट परेड…, भरी संख्या में मौजूद लोग।

आईएमए पासिंग आउट परेड के की शुरुआत। इस दौरान भरी संख्या में मौजूद रहे लोग।

भारतीय सेना को आज  491 युवा सैन्य अधिकारी मिलेंगे। पीपिंग और ओथ सेरेमनी के साथ ही कुल 525 आफिसर कैडेट सेना में शामिल होंगे। इनमें से 491 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थल सेना को मिलेंगे, जबकि 34 कैडेट 14 मित्र देशों की सेनाओं का हिस्सा बनेंगे।

सीएम धामी ने दी नैनीताल को ₹112 करोड़ की सौगात, 17 विकास योजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास 

आईएमए पासिंग आउट परेड के लिए आज रूट डायवर्ट रहेंगे तो वहीं आईएमए के आसपास जीरो जोन रहेगा। पीओपी के लिए पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। प्लान शनिवार को सुबह 5.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक लागू रहेगा।

Exit mobile version