Site icon

नैनीताल के हैरिटेज भवन में लगी भीषण आग, धधकर जलता रहा पूरा भवन

नैनीताल में मल्लीताल क्षेत्र में बिल्डिंग में देर रात लगी आग से मची अफरा तफरी। मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद आग काबू पाया।

नैनीताल में मल्लीताल के मोहन को चौराहे में देर रात लगभग 10 बजे एक मकान में अचानक आग लग गई। ओल्ड लंदन हाउस के नाम से जाना जाने वाले इस हैरिटेज भवन में कई अलग अलग हिस्सेदार हैं। मल्लीताल के पास मकान में आग की घटना पर फायर सर्विस यूनिटें अग्निशमन कार्य कर रही हैं। मल्लीताल क्षेत्र स्थित मोहनको चौराहे पर बिल्डिंग में लगी आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया गया है।

Jammu Kashmir: वैष्णो देवी मंदिर यात्रमार्ग पर भूस्खलन होने से 30 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भवन में आग धीरे धीरे लगी और उन्होंने दमकल को फोन कर सूचित किया। उन्होंने ये भी कहा कि उनके वाटर टैंक में काफी पानी है, आप इससे आग बुझा लीजिए। लेकिन दमकल की देरी के कारण भवन धधकर जल गया। आग के वेग को देखते हुए अंदर जाने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पाया।

सूचना मिलने पर आग बुझाने की कार्यवाही में लोकल पुलिस फोर्स, फायर टीम, एयरफोर्स फायर टीम, भवाली, भीमताल , रामनगर, हल्द्वानी पुलिस सहित अन्य जनपदों से मंगाए गए अतिरिक्त फायर टेंडर भी सक्रिय रूप से लगे रहे।

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version