जम्मू-कश्मीर के कटरा में वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले रास्ते पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है।
इस आपदा में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 23 लोग घायल बताए जा रही है और रेस्क्यू जारी है भूस्खलन से हुआ यह हादसा जिसके बाद सेना और अर्धसैनिक बल राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
उधर जम्मू सहित डोडा और किश्तवाड़ में भी भारी बारिश ने तबाही मचाई है। खराब मौसम को देखते हुए यात्रा रोकी गई है।
रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भारी बारिश के कारण वैष्णो देवी मंदिर के करीब कल भूस्खलन हुआ।

