देहरादून: राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानु शिव के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मांग को लेकर देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड से सचिवालय कूच किया। जिसमे कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
नौकरी दो नशा नहीं की थीम, प्रदेश में छात्र संघ चुनाव, निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव कराने की मांग को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड से सचिवालय कूच किया। युवा कांग्रेस के इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता भी दिखाई दिए। इस प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष भवन कापड़ी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हीरा सिंह बिष्ट और कांग्रेस विधायक समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने अपनी एकजुटता दिखाई।
आउटसोर्स कर्मी को हटाने पर रीजनल पार्टी आक्रोशित, एमडी को बहाली की मांग का दिया ज्ञापन
वहीँ युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने प्रधानमंत्री गौतम अडानी को लेकर एक बार फिर टिप्पणी की उन्होंने कहा कि प्रदेश और देश में युवा परेशान है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अडानी को देश के सभी काम सौंप रहे हैं जबकि प्रधानमंत्री को अदानी से पहले देश के युवाओं की चिंता होनी चाहिए।
आउटसोर्स कर्मी को हटाने पर रीजनल पार्टी आक्रोशित, एमडी को बहाली की मांग का दिया ज्ञापन
वही उत्तराखंड के पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को नौकरी की बजाय नशे में झोंक रही है युवाओं को नौकरी से दूर रखा जा रहा है उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार प्रदेश में ना तो समय पर निकाय चुनाव कर पाई, ना छात्र संघ के चुनाव हो पाए और ना ही पंचायत चुनाव हो रहे हैं इसलिए कांग्रेस इस प्रदर्शन के जरिए सरकार को जगाना चाहती है।
इसी दौरान यूथ कांग्रेस द्वारा आयोजित बेरोजगारी व ड्रग्स के खिलाफ युवा शक्ति की हुंकार नौकरी दो नशा नहीं की थीम की मांग को लेकर सचिवालय कूच के दौरान महेश कुलचे वाले के साथ युवा साथियों ने कुलचे व छोले बेचे।