आवारा पशुओं के आतंक से परेशान महिलाएं आवारा पशुओं को लेकर पंहुची तहसील परिसर

 

रुद्रप्रयाग:  ऊखीमठ नगर क्षेत्र के अंतर्गत समेत आस-पास के गांवों में आवारा पशुओं का आतंक निरंतर बढ़ता जा रहा है. आए दिन आवार पशुओं के कारण ग्रामीणों की फसलों को नुकसान पहुंच रहा है. जिससे परेशान होकर किमाणा गांव की महिलाओं ने आवारा पशुओं के झुंड को अपने साथ ले जाकर तहसील परिसर में प्रदर्शन किया. तहसील परिसर में आवारा पशुओं के झुंड को देखकर हर कोई हैरान रह गया. महिलाओं ने कई घंटों तक तहसील में आक्रोश जताया और जल्द से जल्द इनसे निजात दिलाने की मांग की. बाद में तहसील प्रशासन और नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धर्म्वाण के जल्द समस्या का निराकरण किए जाने के आश्वासन के बाद महिलाओं का आक्रोश शांत हुआ.

 

बुधवार 19 मार्च को केदारघाटी के किमाणा गांव की महिलाएं आवारा पशुओं के झुंड के साथ तहसील ऊखीमठ पहुंची. यहां महिलाओं ने आवारा पशुओं के साथ जमकर हंगामा काटा और अपने गुस्से का इजहार किया. महिलाओं ने कहा कि नगर क्षेत्र ऊखीमठ समेत आस-पास के गांवो में आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. जिस कारण ग्रामीण महिलाएं खासी परेशान हैं.किमाणा गांव निवासी रेखा देवी, पूजा देवी, सुलेखा देवी, मंजू देवी, बबीता देवी, पूनम देवी, रजनी देवी और अंजू देवी ने कहा कि काश्तकार जी-तोड़ मेहनत कर खेतों में फसलों और साग-सब्जी उगाने का प्रयास में लगे हैं. लेकिन आवारा पशु काश्तकारों की फसलों और सब्जी को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिस कारण काश्तकारों की मेहनत बेकार जा रही है.ग्राम पंचायत पैंज किमाणा के प्रशासक संदीप पुष्वाण ने कहा कि आवारा पशुओं का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इसलिए स्थानीय प्रशासन और नगर पंचायत को आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलाने के लिए सामूहिक पहल करनी चाहिए. दोपहर बाद तहसील प्रशासन और नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धर्म्वाण की ओर से महिलाओं को आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलाने का आश्वासन मिलने के बाद महिलाओं का गुस्सा शांत हुआ.

नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धर्म्वाण ने बताया कि नगर क्षेत्रांतर्गत सहित आस-पास के गांवों में आवारा घूम रहे पशुओं को हरिओम आश्रम गौ धाम तिमली विकासनगर पहुंचाया जाएगा.

 

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *