काशीपुर में महिला से चलते टेंपो में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिए है। आरोपियों से लूटे गए आभूषण, नकदी और घटना में प्रयुक्त वाहन टेम्पो बरामद किये गये।
बता दें काशीपुर रेलवे स्टेशन से टेम्पो में बैठ कर अपने घर केलाखेड़ा लौट रही एक महिला से टेम्पो में दो आरोपियों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस दौरान चालक टेम्पो को हाइवे पर तेज रफ्तार से दौड़ाता रहा। गदरपुर पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त टेंपो,लूटी गई नकदी, चांदी की पायल और महिला के अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। आरोपी नशे के आदी हैं और 16 अप्रैल की रात्रि में चैती मेला देखने काशीपुर गए हुए थे. 17 अप्रैल को वह काशीपुर स्टेशन से सवारियों को भर कर गदरपुर की और लौट रहे थे। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Pauri Garhwal: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी स्कूल वैन, 7 बच्चों समेत 9 लोग घायल
पुलिस के अनुसार पीडिता व उनके परिजनों ने घटना की जानकारी देते हुए पुलिस को सूचित किया जिससे पुलिस अपराधियों तक पहुंच सकी और त्वरित कार्यवाही करते हुए अपराध का खुलाशा किया।
पीड़िता महिला के बेटे ने 24 अप्रैल 2025 को तहरीर सौंप कर बताया कि 16 अप्रैल 2025 की सायं उसकी मां अपने मायके दिल्ली से अपने घर गदरपुर आ रही थी। 17 अप्रैल की सुबह लगभग चार बजे वह काशीपुर रेलवे स्टेशन पर उतरी। वहां से वह एक टेम्पो में बैठी, जिसमें पूर्व से 4 से 5 लोग बैठे हुए थे। इनमें से कुछ दूरी के बाद दो महिलाएं उतर गई थी। जिसके बाद दो व्यक्ति महिला से अभद्रता करने लगे।

