ऑनलाइन गेम खेलते एमपी की युवती को टिहरी के युवक से हुआ प्यार, शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप
राजधानी में एक और फर्जी प्यार और शारीरिक संबंध बनाकर धोखा देने का मामला सामने आया है. मध्य प्रदेश की एक और युवती के साथ छल हुआ है. पिछला मामला मैट्रिमोनियल साइट से संपर्क होने के बाद शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और फिर धोखा देने का था. इस बार ऑनलाइन गेम संपर्क का माध्यम बना. फिर बात दोस्ती, शारीरिक संबंधों और धोखेबाजी तक पहुंची.
मध्य प्रदेश की युवती और टिहरी के युवक के बीच ऑनलाइन गेम खेलते हुए प्रेम संबध बने. उसके बाद युवक शादी का झांसा देकर देहरादून बुलाकर चार महीने तक युवती से शारीरिक संबंध बनाता रहा. युवती का आरोप है कि बाद में युवक ने शादी से साफ इनकार कर दिया. युवती द्वारा थाने में शिकायत की अर्जी दी गई. लेकिन पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया. इसके बाद युवती ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट के आदेश के बाद अब थाना कैंट में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मध्य प्रदेश निवासी पीड़िता ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र के अनुसार उसकी ऑनलाइन गेम खेलते हुए आशीष चौहान निवासी टिहरी गढ़वाल के साथ जान पहचान हुई थी. दोनों ने एक दूसरे को अपना नंबर दिया. लंबे समय तक बातचीत के बाद आशीष चौहान ने शादी का प्रस्ताव रखा. आशीष द्वारा शादी का प्रस्ताव रखने के बाद पीड़िता आशीष को पसंद करने लगी और हामी भर दी.
युवती का आरोप है कि उसके बाद आशीष चौहान ने उसको मिलने के लिए देहरादून बुलाया. युवती 9 सितंबर 2024 को दिल्ली पहुंची. आशीष उसको लेने के लिए दिल्ली हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचा. दोनों दिल्ली घूमने के बाद देहरादून आ गए. आशीष ने तीन दिन तक शादी का झांसा देकर युवती को अपने पास रखा. 12 सितंबर को घूमने के बहाने ऋषिकेश ले गया. युवती का आरोप है कि वहां रात को एक होटल में रुके. इस दौरान आशीष ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. 14 सितंबर को आशीष ने उसे दिल्ली छोड़ दिया.
इसके बाद आशीष ने दोबारा से पीड़िता को देहरादून बुलाया. इस बार एक महीने तक दोनों साथ रहे. युवती ने शिकायत में लिखा है कि इस दौरान भी आशीष ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. आशीष ने पीड़िता को झूठा दिलासा देने के नाम पर मांग में सिंदूर भी भरा. शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. जनवरी 2025 में आशीष का व्यवहार बदल गया. उसने युवती के साथ शादी करने से साफ इनकार दिया.
