Site icon

चीरबासा में वाशआउट, दो घंटे तक पैदल मार्ग पर आवाजाही बंद, रास्ते को दुरुस्त करने में जुटे 400 मजदूर

गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग वाशआउट होने से आवाजाही बंद हई। पैदल यात्रीयों के लिए बड़ी दिक्कतें। एनडीआरफ, एसडीआरएफ और लोक निर्माण विभाग ने वैकल्पिक रास्ता तैयार कर पैदल मार्ग पर आवाजाही शुरू कराई, हालांकि घोड़ा-खच्चरों का संचालन अभी बंद है।

चीरबासा में सुबह दो घंटे तक गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर आवाजाही बंद है। लगभग डेढ़ माह पूर्व अतिवृष्टि से गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग प्रभावित हुआ था। पुलिस ने लोगों से सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की है। लोक निर्माण विभाग से 400 मजदूर रास्ते को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं।

कश्मीर के बडगाम में बड़ा हादसा, खाई में गिरी BSF जवानों की बस, 27 घायल और 3 जवान शहीद

इससे पहले भी गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग 31 जुलाई को अतिवृष्टि से व्यापक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। मार्ग 29 स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया था। अब इसमें 16 स्थानों पर पूरी तरह से वॉशआउट हो गया है। भरी बरसात के कारण जगह जगह पर नदी नाले उफान पर है। जिससे रस्ते को पार कर पाना अभी नामुमकिन है। इन दिनों 400 मजदूर रास्ते को उसका मूल स्वरूप में लौटाने में जुटे हुए हैं।

ऋषिकेश में रेलवे स्टेशन पर दिखा अजगर, जान बचने इधर उधर भागे यात्री, मची अफरा तफरी

वहीँ गौरीकुंड-केदारनाथ पर रामबाड़ा में मंदाकिनी नदी पर 70 मीटर लंबा बैलीब्रिज बनाया जा रहा है। अभी यहां पर हल्का लोहे का पुल बनाया गया है, इससे यात्रा का संचालन हो रहा है।

 

Exit mobile version