Site icon

यमुना नदी में समाया वाहन, चार युवक घायल, एक युवक की हालत गंभीर

Oplus_131072

धनोल्टी- रविवार सुबह थाना केम्पटी के अंतर्गत सुमन क्यारी चौकी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिरते हुए यमुना नदी में समा गई। वाहन में चार युवक सवार थे।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दो युवक दुर्घटना स्थल पर ही वाहन से छटककर बाहर गिर गए थे, जिन्हें हल्की चोटों के साथ अस्पताल भेजा गया है। जबकि तीसरे युवक को भी गंभीर अवस्था में निकाला गया। चौथे युवक को घायल अवस्था में बरामद कर हायर सेंटर रेफर किया गया।

सीएम धामी ने 187 विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को दिए नियुक्ति पत्र

वाहन में सवार सभी युवक ग्राम नूरानी नैटववाड, थाना मोरी (उत्तरकाशी) के निवासी बताए जा रहे हैं। उनकी पहचान परमेश लाल पुत्र दिल्लू लाल (25 वर्ष), नवीन पुत्र शिवदयाल (22 वर्ष) , विपिन नेगी पुत्र सैन सिंह (18 वर्ष), सुरतन लाल पुत्र बंसलाल (18 वर्ष) के रूप में हुई है।

 

पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य कर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

Exit mobile version