Site icon

उत्तरकाशी फटा बादल, तबाह हुआ पूरा इलाका,जानमाल के नुकसान की आशंका

उत्तरकाशी में फटा बादल! लोगों में मची चीख पुकार, बह गया पूरा शहर। लोगों को संभालने तक का मौका न मिला। प्रकृति का ऐसा प्रकोप जिसने सब तबाह कर दिया।

उत्तरकाशी धराली में बादल फटने से कई लोगों के दबे होने की सूचना है। अचानक पानी आने की वजह से हालात बिगड़े हैं। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य मौके के लिए रवाना हो गए हैं।

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, पहाड़ी से सड़क पर बोल्डर व मलबा आने मार्ग अवरुद्ध

धराली, खीर गाढ़ में जलस्तर बढ़ने से धराली मार्केट क्षेत्र में नुकसान होने की सूचना प्राप्त हुई है। पुलिस/Fire/SDRF/आर्मी सहित अन्य आपदा प्रबन्धन टीमें मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं।

 

Exit mobile version