Site icon

उत्तराखंड का लाल कारगिल में ड्यूटी के दाैरान शहीद, दो बहनों के थे इकलाैते भाई

उत्तराखंड के लाल प्रणय नेगी का ड्यूटी के दौरान निधन हो गया। वह भारतीय सेना में मेजर के पद पर तैनात थे। मेजर की शहीद होने की खबर मिलते ही परिजनों में शोक की लहर है।

बता दें कि कारगिल में तैनात उत्तराखंड के लाल प्रणय नेगी का निधन हो गया प्रणव नेगी भारतीय सेना में मेजर के पद पर तैनात थे। मंगलवार 29 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान अचानक मेजर प्रणय नेगी की तबियत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

मेजर के शहीद होने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मेजर के रिश्तेदारों और आसपास के लोगों ने शहीद मेजर के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी। बुधवार शाम तक मेजर का पार्थिव शरीर भानियावाला पहुंचने की संभावना है। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया जाएगा।

मेजर प्रणय नेगी दो बहनों के इकलौते भाई थे और प्रणय नेगी का डेढ़ साल का एक बेटा भी है। प्रणय नेगी मूल रूप से कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल के रहने वाले थे लेकिन उनका परिवार अब डोईवाला में रहता है।

Exit mobile version