Site icon

Uttarakhand: उत्तरकाशी से भीषण अग्निकांड, कई मकान जलकर खाक, 76 वर्षीय महिला की मौत

उत्तरकाशी से भीषण अग्निकांड की खबर सामने आ रही है।यहां सावणी गांव में रविवार की रात को भीषण अग्निकांड हुआ। जिसमें 9 भवन खाक हो गए।

 

उत्तरकाशी के सावणी गांव में रविवार देर रात भयानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आग ने अपनी चपेट में घरों को खाक कर दिया। इन भवनों में रखा सारा सामान भी जलकर खाक हो गया है। वहीं आग में झुलसने से एक 76 वर्षीय महिला की मौत हो गई है।

 

सड़क मार्ग स्थित जखोल से पांच किलोमीटर पैदल और अंधेरा होने के कारण राहत बचाव के लिए पहली टीम साढ़े तीन घंटे बाद सावणी पहुंची। लेकिन, उससे पहले गांव में मौजूद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर कुछ हद तक काबू पाया।

 

जानकारी के अनुसार घटना रात को करीब दस बजे हुई। जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र में प्राप्त एक दूरभाष संदेश के माध्यम से तहसील मोरी के अंतर्गत सावणी गांव में आग लगने की सूचना दी गई है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस, फायर सर्विस मोरी फायर सर्विस नौगांव, राजस्व, टीम घटनास्थल के लिए रवाना करवाई गई है। लेकिन तब तक आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया था।

उत्तराखंड: दो साल 11 महीने में धामी सरकार ने पूरा किया अपना वादा, समान नागरिक संहिता लागू

बताया जा रहा है कि किताब सिंह के घर में पूजा का दीया जल रहा था, जिससे आग लगना बताया गया है। इस अग्निकांड में 22-25 परिवार प्रभावित हुए हैं। जिला आपदा प्रबंधन ने मिसिंग चल रही भामा देवी (76) पत्नी नेगी सिंह की आग से झुलसने से मृत्यु होने की पुष्टि की है।

 

 

Exit mobile version