जनपद उत्तरकाशी से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। मोरी तहसील में एक लोहे के पुल की रेलिंग से टकराया वाहन। जिसमें एक पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई व अन्य घायल हो गए।
जनपद पौड़ी भ्रमण के दौरान महिला आयोग की अध्यक्ष ने किया थाना सतपुली का निरीक्षण
उत्तरकाशी के मोरी तहसील में नैटवाड़-पुजेली-खनियशयणी मोटर मार्ग पर एक लोहे के पुल की रेलिंग से ओवरलोडेड यूटिलिटी वाहन टकराया। जिसमें एक पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत की सूचना मिली है। अन्य 20 लोग घायल है और पांच की हालत बहुत नाजुक बताई जा रही है। वाहन के रेलिंग से टकराते ही लोग जान बचाने के लिए नदी में कूद पड़े।
इस हादसे में एक नेपाली मूल के व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि बीस लोग घायल हो गए। घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद, ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। कुछ घायलों को निजी वाहनों के माध्यम से सीएचसी मोरी भेजा गया।
Dehradun: कुट्टू का आटा खाने से हुए लोग बीमार, आटा खाने से फूड पॉइजनिंग, मंत्री ने दिए जांच के आदेश
बताया जा रहा है कि यह घटना लगभग 05ः30 बजे की है। जब वाहन अनियंत्रित होकर रोड हैड पर ही गिरने से दुघर्टनाग्रस्त हुई है, वाहन में लोग सवार थे, जिसमें 01 व्यक्ति की घटना स्थाल पर ही मृत्यु हुई है तथा 01 वच्चे की CHC मोरी मे मृत्यु हुई है। वहीं 20 लोग घायल हुऐ है, 05 गम्भीर घायलों को हायर सेन्टर दून अस्पताल रेफर किया गया।

