पौड़ी में दर्दनाक हादसा, गाड़ी में सवार दो लोगों की मौत
पौड़ी जिले के विकासखंड पाबौ में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

आज रात 8 बजे पौड़ी जिले के विकासखंड पाबौ में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, एक मैक्स वाहन अचानक सड़क से 400 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई। मैक्स में सवार दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है की वाहन थलीसैंण से चिपलघाट की आ रहा था तभी मैक्स वाहन चिपलघाट क्षेत्र से 500 मीटर पहले सड़क से नीचे खाई में जा गिरा। जिससे मैक्स वाहन में सवार चालक और एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को खाई से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पाबौ पहुंचाया जहां मृतकों का पंचनामा भरने की कार्यवाही की जा रही है। मृतको की पहचान वाहन चालक भोपाल रावत और यात्री सोबर सिंह रावत के तौर पर हुई है। मृतकों का पंचनामा भरने की कार्यवाही की जा रही है
