पौड़ी गढ़वाल से इस वक्त एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां सत्यखाल मोटर मार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया।जिसमें कई यात्री घायल हो गए।
देहरादून में सड़क नियमों की उड़ रहीं धज्जियां, इसका जिम्मेदार कौन ?
बता दे कि, सत्यखाल मोटर मार्ग पर सवारियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कई यात्री घायल हो गए। इस बस में कई छात्र पौड़ी से एसआई का पेपर देकर जा रहे थे तभी बस अचानक गहरी खाई में गिर गई। अब पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया जा रहा है।
महाकुंभ में पहुंचना होगा आसान, प्रयागराज के लिए देहरादून से सीधी बस सेवा शुरू
पुलिस के मुताबिक पौड़ी से देहचौरी की जा रही सवारियों भरी बस सत्याखाल मोटर मार्ग पर क्यार्क और चूलधार के पास अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस हादसे में कई यात्री कई घायल हो गए। घटना करीब साढ़े तीन बजे के आसपास की बताई जा रही है। पुलिस घटना के बारे में जानकारी जुटाने लगी है।