नैनीताल  के भीमताल में दर्दनाक हादसा । 27 लोगों को ले जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास गहरी खाई में जा गिरी। बस के खाई में गिरने से बस में सवार 27 लोग छिटककर इधर-उधर गिर पड़े। हादसे में चार की मौत की पुष्टि हुई है। जबकि कुछ गंभीर घायल हैं।

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा। स्थानीय निवासियों, एसडीआरएफ, पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से सभी घायल यात्रियों को राहत दिलाई गई और उन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया। इस हादसे में मृतकों में एक बच्चा, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। मृतकों की पहचान की जा रही है, जबकि घायलों को बेहतर इलाज के लिए हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर किया गया है।

एसपी सिटी, नैनीताल डॉ. जगदीश चन्द्र ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा जा रहा। पुलिस के साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा भी घायलों को निकालने में मदद की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *