Site icon

केदारनाथ हाईवे के पास बोल्डर और मालबा गिरने से यातायात बाधित

देर रात हुई भारी बारिश के चलते केदारनाथ धाम की ओर जाने वाले रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान डोलिया देवी (फाटा) के पास बोल्डर, पत्थर व मलबा आने के कारण यातायात बाधित चल रहा है। वहीं दोनों वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। 

फिलहाल इस जगह से वाहनों को दोनों तरफ से सुरक्षित दूरी पर खड़ा करवाकर मार्ग खोले जाने के प्रयास जारी हैं। चौकी प्रभारी के नेतृत्व में चौकी फाटा का पुलिस बल मौके पर मौजूद है। सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के स्तर से मार्ग खोलने के प्रयास जारी हैं। मौसम के साफ रहने की दशा में दिन तक मार्ग के यातायात हेतु खुलने की सम्भावना है।

इसी बीच मसूरी में भारी बारिश से सड़क पर कई जगह मलबा आने से यातायात प्रभावित हुआ है। मसूरी -देहरादून मार्ग किंगरेग के नीचे सड़क पर मलबा आने से एनएच 707 A बन्द हो गया जिससे कई दर्जन पर्यटक और स्थानीय लोगो के वाहन फंस गए।

वहीं उधर भरी बारिश के बीच हरिद्वार में खड़खड़ी के पास बरसाती नाले में अचानक आये उफान से बहे वाहनों को SDRF टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाकर विभिन्न स्थानों से ढूंढकर निकाला जा रहा है। कल तक 05 तथा आज 02 कुल 07 वाहनों को बाहर निकाला जा चुका है। बाकी वाहनों की रिकवरी हेतु SDRF टीम द्वारा मौके पर लगातार सर्चिंग की जा रही है।

Exit mobile version