भाई दूज के दिन सड़क हादसे में परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पलभर में साड़ी खुशियां मातम में बदल गई।
चमोली में भाई दूज के दिन एक दर्दनाक हादसा हो गया। गोपेश्वर-पोखरी रोड पर देवखाल के पास एक कार खाई में गिर गई। फिर नीचे सड़क पर गिरते ही उसमें आग लग गई। जिसके बाद यूजेवीएनएल देहरादून में तैनात ईई और उनकी पत्नी बाहर छिटक गए। ईई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रात साढ़े आठ बजे पत्नी ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीँ कार में फंसे छोटे बेटे की भी जलकर मौत हो गई, जबकि बड़ा बेटा आंशिक रूप से झुलसा है।

देहरादून पहुंचे पीएम मोदी का हवाई दौरा हुआ रद्द
हादसे के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने करीब 200 मीटर गहरी खाई में उतरकर सभी लोगों को रेस्क्यू किया। लेकिन तब तक तीन लोग दम तोड़ चुके थे। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था, जिसके पुलिस ने जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को मामले की सूचना दे दी है। इस घटना के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। जिलाधिकारी गौरव कुमार ने बताया की घटना के समय स्थानीय लोगों की ओर से मदद की गई।
