रामनगर के सक्कनपुर गांव में बाघ के आतंक से दहशत का माहौल है। जहाँ लड़की लेने जंगल गए एक व्यक्ति को बाघ ने अपना निवाला बना लिया।
बता दें की सुबह जंगल में लकड़ी लेने गए विनोद कुमार (35) पर बाघ ने हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया। बाघ उसे घसीटकर जंगल में ले गया। वन विभाग अलर्ट। वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से जंगल की ओर अकेले या बिना सुरक्षा के ना जाने की अपील की है।

बताया जा रहा है कि विनोद कुमार अपने गांव के कुछ अन्य लोगों के साथ लकड़ी लेने के लिए जंगल गया था। गांव में एक पारिवारिक शादी थी और इसी सिलसिले में सभी लोग लकड़ी लेने जंगल गए थे। इसी दौरान सक्कनपुर क्षेत्र के कामदेवपुर गांव के पास जंगल के किनारे बाघ ने विनोद पर अचानक हमला कर दिया। बाघ ने विनोद को दबोच लिया और घसीटते हुए करीब 100 मीटर जंगल के अंदर ले गया। साथ में मौजूद लोगों ने जब शोर मचाया तो बाघ युवक को छोड़कर झाड़ियों में ओझल हो गया। घटना के बाद विनोद को हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
वहीं घटना के बाद लोगों में रोष है। मृतक के भाई राकेश कुमार और स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जल्द बाघ के आतंक से निजात दिलाने की मांग की।
