श्रीनगर में शाम साढ़े चार बजे एक बड़ा हादसा हो गया। एक कार स्वीत पुल के पास हाईवे किनारे लगे साइन बोर्ड के पोल से टकरा गई। उस कार में चार लोग सवार थे जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना शाम साढ़े चार बजे की है। जब रुद्रप्रयाग से श्रीनगर आ रही एक कार स्वीत पुल के पास हाईवे किनारे लगे साइन बोर्ड के पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानिए कौन है डॉ. यशवंत सिंह कठोच, जिन्हें पद्मश्री से किया गया सम्मानित
स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बेस अस्पताल श्रीकोट पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। अन्य तीन घायलों का उपचार चल रहा है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर सुनील रावत ने बताया कि घटना में दिनेश पुत्र दयालु ग्राम सौड़ भटगांव, थाना अगस्तमुनि रूद्रप्रयाग की मौत हो गई है। बताया कि घायल अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं।