देवप्रयाग में बड़ा हादसा जहाँ अलकनंदा में समाई एक कार, दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी समेत तीन बच्चों की मौत हो गई, लापता हुए पांचों लोगों की मौत हो गई और पुलिस ने मृतकों के शव बरामद किए।
Haridwar: जेल में बंद 15 कैदी एचआईवी पॉजिटिव, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप
टिहरी गढ़वाल: देवप्रयाग थाना क्षेत्र में बागवान के पास एक थार गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे गहरी खाई में अलकनंदा नदी में समाई गयी। गाड़ी में चार से पांच लोगों के सवार होने की बात सामने आई जिसमे 5 लापता लोगों के एसडीआरएफ व पुलिस ने शव बरामद किए।

बता दें दुर्घटना की सूचना मिलते ही देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल रावत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. एसडीआरएफ के जवानों के साथ मिलकर रेस्क्यू कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया. शुरुआती रेस्क्यू ऑपरेशन में एक महिला को खाई से बाहर निकाल लिया गया है। उसे प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।

सोशल मीडिया पर अनजान से दोस्ती पड़ी भारी, सेक्सटॉर्शन का शिकार हुई महिला, आप भी रहे सावधान
पुलिस ने बताया कि इस सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। इनमें सभी फरीदाबाद के रहने वाले हैं। ये लोग अपने परिवार के साथ थार एसयूवी से धारी देवी दर्शन हेतु जा रहे थे। थाना देवप्रयाग क्षेत्र अंतर्गत बादशाह होटल के पास उनकी थार लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिरकर अलकनंदा नदी में समा गई। स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर अनीता नाम की महिला को बचा लिया गया। उन्हें इलाज हेतु बेस अस्पताल श्रीनगर भेज दिया गया है।
