Site icon

सिग्नल पर मिट्टी लगाकर रोकी ट्रेन, बदमाशों ने किया ट्रेन पर पथराव

बदमाशों ने सिग्नल में मिट्टी लगाकर दो ट्रेनों को रोका और लूटपाट का प्रयास किया। जिससे ट्रेन में बैठे यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। तभी बदमाशों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया।

बता दें सहारनपुर मुरादाबाद रेल खंड मार्ग पर लक्सर के पास शुक्रवार को दो ट्रेनों को बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया। जिससे ट्रेन में हड़कंप मच गय। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल कर रही है।

इसके बाद भी बदमाशों द्वारा की जा रही लूटपाट पर यात्रियों ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

हरिद्वार: लंबित भर्तियों को लेकर UKPSC को राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने सौंपा ज्ञापन 

एसओ जीआरपी संजय शर्मा ने बताया कि घटना रात करीब साढ़े तीन बजे की है। पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और गोरखपुर चंडीगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को कुछ बदमाशों ने सिग्नल पर मिट्टी लगाकर रोक दिया। इसके बाद लूट का प्रयास किया, लेकिन यात्रियों के शोर मचाने और ड्राइवर की सतर्कता से लूट की घटना होने से बच गई। पुलिस को बावरिया गैंग की तरफ संदेह है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version