रुद्रपुर: युवकों को प्रेमजाल में फंसाने और फिर ब्लैकमेल कर लाखों रुपये ऐंठने वाली एक शातिर महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला कभी खुद को हाईकोर्ट की वकील बताती थी, तो कभी नामी कॉन्ट्रैक्शन कंपनी की कॉन्ट्रैक्टर। कई बार तो ‘रजनीगंधा’ की ब्रांड एंबेसडर तक बन जाती थी। पहले किरदार बदलना फिर युवाओ का भरोसा जीतना और फिर उनसे ठगी करना। युवकों को शादी का झांसा देकर प्रेमजाल में फंसाती और मोटी रकम ऐंठती थी। साथ ही ब्लैकमेलिंग करना महिला की ठगी का तरीका शातिर और बेहद सटीक प्लानिंग के साथ होता था।

वहीँ पूछताछ में अभियुक्ता ने बताया कि उसके विरुद्ध उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के अलग-अलग थानों में कई मुकदमे पंजीकृत हैं। वह इन मुकदमों से बचने के लिए विदेश भागना चाहती थी। अभियुक्त को विदेश भागने के लिए 30 लाख रुपये की जरूरत थी, इसीलिए उसने दीपक को अपने झूठे प्रेमजाल में फंसाया व तरह-तरह से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पैसे न मिलने पर वह दीपक का मर्डर करने तथा स्वयं आत्महत्या कर उसे व उसके परिवार को फंसाने की धमकी देती थी। आज वह दीपक पर दबाव डालकर फिरौती की 50 हजार रुपये की रकम ले ही रही थी कि पुलिस ने उसे दबोच लिया।

केदारनाथ में बड़ा हादसा टला, हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट समेत 6 लोग सवार

अपनी पहचान छिपाने और पुलिस से बचने के लिए हीना रावत लगातार अलग-अलग मोबाइल फोन और सिम कार्ड का इस्तेमाल करती थी। यह उसके खिलाफ दर्ज कई मुकदमों में जांच को और अधिक जटिल बनाता था। वहीँ पुलिस का मानना है कि हीना रावत के आकर्षक व्यक्तित्व और प्रभावशाली दिखावे के कारण बहुत से लोग उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने से कतराते थे। सामाजिक प्रतिष्ठा और बदनामी के डर से कई पीड़ित अपनी ठगी या ब्लैकमेलिंग का शिकार होने के बावजूद चुप्पी साधे रहते थे, जिससे उसे और अधिक लोगों को ठगने का मौका मिलता था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *